Song Title Song)
ये तुम्हारी मेरी बातें Ye Tumhari Meri Baatein
सिंदबाद द सेलर Sindbad The Sailor
पिछले सात दिनों में Pichle Saat Dinon Mein
तुम हो तो Tum Ho To
सोचा है Socha Hai
Song Lyrics in Hindi
यूँ लगे दिन सारे
ज़हरीले तीर हैं जो
हम पे चल जाते हैं
यूँ लगे रातें जैसे
तन्हाई के अजगर हैं जो
हमें निगल जाते हैं
ये जीना भी सोचो कोई जीना है
की अब इंसान मशीनें है बन्ने लगा
ये जीना भी सोचो कोई जीना है
अपना चेहरा ख़ुद हमको भी अजनबी लगने लगा
चल उड़जा रे पंछी कहीं
उड़जा रे छोड़ ज़मीं
उड़जा रे सोच नहीं, उड़जा
चल उड़जा रे पंछी कहीं
उड़जा रे छोड़ ज़मीं
उड़जा रे सोच नहीं, उड़जा
चल उड़जा रे, उड़जा रे, उड़जा रे उड़जा..
यूँ लगे दिन सारे
ज़हरीले तीर हैं जो
हम पे चल जाते हैं
ये जीना भी सोचो कोई जीना है
की अब इंसान मशीनें है बन्ने लगा
ये जीना भी सोचो कोई जीना है
अपना चेहरा ख़ुद हमको भी अजनबी लगने लगा
चल उड़जा रे पंछी कहीं
उड़जा रे छोड़ ज़मीं
उड़जा रे सोच नहीं, उड़जा
झुंझलाई सी ज़िन्दगी है
है सुलगा हुआ सा ये दिल
राहें हैं आवारगी है
जिसकी कोई नहीं है मंज़िल
जिस घुटन में जी रहे हैं सारे
कोई क्यूँ सहे
चाँद को बुझा दे तोड़ तारे
रात ये कहे
ये जीना भी सोचो कोई जीना है
की अब इंसान मशीनें है बन्ने लगा
ये जीना भी सोचो कोई जीना है
अपना चेहरा ख़ुद हमको भी अजनबी लगने लगा
चल उड़जा रे उड़जा रे
उड़जा रे उडा…
चल उड़जा रे पंछी कहीं
उड़जा रे छोड़ ज़मीं
उड़जा रे सोच नहीं उड़जा
उड़जा रे..
Song Lyrics in English
sample-lyrics{/tabs}